Anger Among Tribal Organizations Against ED: ED के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। ED के खिलाफ आदिवासी संगठनों (Tribal Organizations) के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
एहतियात बरतते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गयी है।
राजभवन से लेकर मोरहाबादी मैदान तक पुलिस तैनात
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ED के क्षेत्रीय कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। ED कार्यालय को Barricading कर घेर दिया गया है।
शुक्रवार को आदिवासी संगठनों ने ED द्वारा आदिवासी सरकार और आदिवासी मुख्यमंत्री (Chief Minister) को अस्थिर करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च करेंगे और वहां धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इसे लेकर राजभवन से लेकर मोरहाबादी मैदान तक भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को CM हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ED ने मुख्य सचिव, DGP और रांची SSP को भी पत्र लिखा था। ED झारखंड में अवैध खनन, जमीन फर्जीवाड़ा, शराब घोटाला सहित अन्य मामले की जांच कर रही है।