जमीन घोटाला : ED को CM हेमंत ने भेजा पत्र, जवाब देने के लिए मांगा समय

इस बीच यह खबर मिली है कि दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित भोज में भाग लेने के लिए सीएम रवाना हो चुके हैं।

Digital News
1 Min Read

रांची : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से रांची में हुए जमीन घोटाले को लेकर दिए गए तीसरे समन के अनुसार शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को उपस्थित होकर अपना जवाब देना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। बताया जा रहा है कि उन्होंने ईडी को पत्र भेज कर जवाब देने के लिए समय मांगा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक कर्मचारी के माध्यम से पत्र भेजा गया है।
फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

CM हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना

इस बीच यह खबर मिली है कि दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित भोज में भाग लेने के लिए सीएम रवाना हो चुके हैं। सीएम ने अपने इसी कार्यक्रम को लेकर ईडी को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए समय की मांग की है।

Share This Article