ED Arrest Saddam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड (Jharkhand) के पूर्व CM Hemant Soren के खिलाफ धन शोधन मामले (Money Laundering) की जांच के सिलसिले में तीसरी गिरफ्तारी (Third Arrest) की है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद सद्दाम (Md. Saddam) झारखंड के एक कथित भूमि घोटाला (Land Scam) मामले में जेल में बंद था और अदालत में एक आवेदन दाखिल करने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन रोधी कानून (Anti Money Laundering Law) के तहत उसे हिरासत में ले लिया।
यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले इस मामले में 48 वर्षीय सोरेन (Hemant Soren) और राज्य सरकार के राजस्व विभाग के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद (Bhanu Pratap) को गिरफ्तार किया गया था।
सद्दाम पर रांची (Ranchi) में 8.86 एकड़ जमीन से संबंधित ‘‘फर्जी’’ भूमि रिकॉर्ड रखने का आरोप है। निदेशालय का आरोप है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता ने यह जमीन अवैध रूप से हासिल की थी।
सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Resign) देने के कुछ ही देर बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें जनवरी में गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत रांची की बिरसा मुंडा जेल (Birsa Munda Jail) में हैं।