हजारीबाग से ED अधिकारी इजहार अंसारी के बेटे को ले गए अपने साथ, नोट गिनने के लिए मंगाई तीन मशीनें

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: ED के अधिकारियों ने हजारीबाग के व्यवसायी इजहार अंसारी के बेटे (Izhar Ansari Son) को डिटेन किया है। उसे गाड़ी में बैठाकर ED की टीम कहां ले गयी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

बता दें कि ED की 23 सदस्यीय टीम व्यवसायी इजहार अंसारी के मिल्लत कॉलोनी (Millat Colony) स्थित आवास पर आज सुबह 7 बजे छापेमारी की, जो देर शाम तक चलता रहा।

जब से ED ने इजहार अंसारी के घर पर दस्तक दी, कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया। साथ ही मिल्लत कॉलोनी समेत अन्य जगहों पर अफरा-तफरी का वातावरण बना रहा।

इजहार अंसारी के संबंध एक भाजपा नेता और पूर्व विधायक से है

वहीं मीडिया में 3 करोड़ की राशि बरामदगी की खबर चलती रही। इधर नोट गिनने के लिए ED ने दिन के 1:40 बजे, फिर 2:15 बजे और उसके बाद करीब तीन बजे पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से तीन मशीनें मंगाई। मशीनों के साथ PNB के कुछ अधिकारी और कर्मी भी आए हैं, साथ ही सीलबंद करने के सामान भी मंगाए गए।

इजहार अंसारी के परिवार के अन्य किसी सदस्यों को न घर के बाहर जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर आने दिया गया। बताया जा रहा है कि इजहार अंसारी के संबंध एक भाजपा नेता और पूर्व विधायक से है। वहीं एक स्कूल और एक प्रशिक्षण संस्थान (Training Institute) के वह संचालक भी बताए जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article