नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर खूंखार अपराधियों के साथ रखे जाने के आरोपों के बीच, जिसका तिहाड़ जेल अधिकारियों ने खंडन किया था, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में लगातार दूसरे दिन उनसे पूछताछ की।
ED के सूत्रों ने IANS को बताया कि एजेंसी को सिसोदिया से तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है।
मंगलवार की तरह ही, ED की टीम बुधवार सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंची और सिसोदिया से 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के बारे में पूछताछ की, जो आप/उसके नेताओं को साउथ ग्रुप (South Group) से हवाला चैनल के जरिए मिली थी।
उनकी जमानत याचिका अदालत के समक्ष लंबित
सिसोदिया से तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी अरुण पिल्लई और के. कविता के बारे में भी पूछा गया।
सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार किया था और बाद में राउज एवेन्यू (Rouse Avenue) जिला अदालतों ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उनकी जमानत याचिका अदालत के समक्ष लंबित है जिस पर 10 मार्च को सुनवाई होगी।