ED ने व्यवसायी अमित अग्रवाल से की पूछताछ

News Alert
2 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने व्यवसायी Amit Agarwal  से रिमांड के तीसरे दिन मंगलवार को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ED कार्यालय में पूछताछ की। ED  ने व्यवसायी से उनकी कंपनियों से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों से संबंधित सवाल पूछे।

ED के एक अधिकारी के मुताबिक व्यवसायी अमित अग्रवाल अरोड़ा स्टूडियो के अलावा सात दूसरी कंपनियों में भी निदेशक है। अरोड़ा स्टूडियो नामक इस कंपनी का मुख्यालय Kolkata है।

फिलहाल अमित अग्रवाल ED की रिमांड पर है

अमित अग्रवाल की अरोड़ा स्टूडियो कंपनी से अवैध खनन (Illegal mining) के मामले में गिरफ्तार किये गये प्रेम प्रकाश की कंपनी से पैसा Transfer हुआ है। यह कंपनी घरेलू उपयोग की सामग्रियों का थोक व्यापार करती है और 17 नवंबर 2000 में बनायी गयी थी।

बताया गया कि अमित अग्रवाल इसके अलावा भाषा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, उमिंद्रा विनकॉम प्राइवेट लिमिटेड, अनूप टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, राजेश ऑटो मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, केएमएस कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड और रिजेंट पार्क होटल्स प्राइवेट लिमिटेड का भी निदेशक है। इसके अलावा ED ने उसके नंबर से हुई बातचीत के बारे में भी पूछताछ की।

उल्लेखनीय है कि अमित अग्रवाल को ED ने अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajiv Kumar) कैश कांड में सात अक्टूबर की देर रात गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह ED की रिमांड पर है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article