पीएमएलए मामले में ED ने उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत करने में कथित अनियमितताओं से संबंधित धनशोधन रोकथाम मामले में पूछताछ की।

ED का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मामले पर आधारित है जिसमें जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुश्ताक अहमद शेख और अन्य पर गलत काम करने का आरोप लगाया था।

यह आरोप लगाया गया था कि 2010 में जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंधन ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला में आकृति गोल्ड बिल्डर्स से कथित तौर पर 180 करोड़ रुपये की अत्यधिक कीमत पर एक संपत्ति खरीदी थी।

सीबीआई ने कहा था कि यह आरोपियों की सुनियोजित साजिश थी। इसी के आधार पर सीबीआई ने 2021 में बैंक के प्रबंधन और उसके चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Share This Article