झारखंड में फिर ED का एक्शन, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापा

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi ED Raid:  रांची में एक बार फिर से ED की दबिश देखने को मिल रही है। एक साथ आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ED की रेड शुरू हो गई है।

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मंगलवार सुबह ED ने एक साथ रांची में कई ठिकानों पर रेड चल रही है।

यहां ED की टीम ने कांग्रेस नेता बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) और उनसे जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

ED ने अंबा प्रसाद के रांची स्थित आवास के अलावा हजारीबाग जिले में उनके चाचा धीरेंद्र साव, करीबी राजेंद्र साव और राजू साव के ठिकानों पर दबिश दी है। एक अंचलाधिकारी (CO) शशिभूषण प्रसाद के यहां भी RAID की खबर है।

छापेमारी के बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, जमीन घोटाला और बालू घोटाला आदि के मामले में छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article