ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह से जमीन घोटाले (Land Scam) मामले में एक बार फिर रांची सहित कई अन्य जिलों में छापेमारी कर रही है।
ED की अलग अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है।
ED की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता अंतु तिर्की सहित अन्य नेताओं के यहां भी छापेमारी (Raid) कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में कुल नौ जगहों पर ED की रेड जारी है।
उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल को ED ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े जमीन घोटाले केस में फर्जी डीड बनाने के Mastermind सद्दाम को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद ED ने सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सद्दाम से मिली जानकारी के बाद ED की टीम छापेमारी कर रही है।
यहां चल रही रेड
ED की टीम जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, शेखर कुशवाहा समेत अन्य लोगों के यहां छापेमारी करने पहुंची। बरियातू में जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
ED को मोहम्मद सद्दाम ने इनपुट दिया है जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई है। बता दें कि सद्दाम पूर्व CM हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल था।
VIDEO | Enforcement Directorate (ED) conducts raids at the house of #JMM leader Antu Tirkey in Jharkhand’s #Ranchi in connection with the alleged land scam.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/oNffJXwRRk
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2024