मनी लॉंडरिंग केस में मुंबई में ED ने मारे 10 ठिकानों पर छापे

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में टॉप्स ग्रुप्स प्रमोटर्स के 10 से अधिक ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में तलाशी ली, जिसमें कुछ नेताओं के ठिकाने भी शामिल है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, एजेंसी मुंबई और ठाणे में लगभग 10 ठिकानों पर टॉप्स ग्रुप से संबंधित सदस्यों पर तलाश्ी ली है, जिनमें कुछ नेता के ठिकाने भी शामिल हैं।

ईडी के सूत्रों ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी इस मामले में ठाणे में शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता प्रताप सरनाईक के बेटे के परिसरों में तलाशी ले रही है।

Share This Article