Ayushman Bharat Scam Exposed: झारखंड में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े करोड़ों के घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। राजधानी रांची और जमशेदपुर समेत देश के 21 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। यह रेड पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पूर्व आप्त सचिव ओम प्रकाश सिंह गुड्डू, और राजधानी में दो अन्य ठिकानों पर केंद्रित रही। इस कार्रवाई ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है।
आयुष्मान घोटाले पर ईडी का एक्शन
रांची में बरियातू थाना क्षेत्र के अरविंद मार्ग स्थित रश्मि एनक्लेव और रामेश्वरम लेन के श्यामा एनक्लेव में छापा मारा गया। ये ठिकाने सुजीत यादव से जुड़े बताए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात रहे और किसी को भी भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई।
जमशेदपुर में बन्ना गुप्ता के पूर्व सचिव के ठिकानों पर छापा
जमशेदपुर के एनएच-33 मार्ग स्थित नीलगिरी कॉलोनी में ईडी की टीम ने बन्ना गुप्ता के पूर्व आप्त सचिव ओम प्रकाश सिंह गुड्डू के ठिकानों पर दबिश दी। परिजनों से पूछताछ की गई और दस्तावेजों की गहन जांच की गई। जमशेदपुर के अन्य इलाकों में भी कार्रवाई की जानकारी सामने आई है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सीएजी रिपोर्ट के बाद जांच हुई तेज
कुछ दिन पहले सामने आई सीएजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि कई अस्पतालों ने मृत व्यक्तियों के नाम पर फर्जी इलाज दिखाकर भुगतान लिया। यहां तक कि फर्जी मरीजों के नाम पर भी करोड़ों की हेराफेरी की गई। इसी रिपोर्ट के बाद ईडी ने झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके आधार पर अब कार्रवाई शुरू हुई है।
200 से अधिक संस्थान जांच के घेरे में
जानकारी के मुताबिक, इस घोटाले से जुड़े 200 से अधिक अस्पताल, इंश्योरेंस कंपनियां और दवा कंपनियां ईडी की जांच के दायरे में हैं। यह छापेमारी अभी शुरुआती चरण है, आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।