ED ने पीएफआई नेताओं के आवासों पर छापे मारे

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

तिरुवनंतपुरम: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के तिरुवनंतपुरम और मलप्पुरम में स्थित घरों पर छापेमारी की है।

यह छापेमारी वित्तीय सौदों की जांच के चलते की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार ईडी के अधिकारियों ने के.अशरफ मौलवी के तिरुवनंतपुरम के पुन्थुरा में तथा मलप्पुरम स्थित नसरुद्दीन ईलमाराम तथा ओएमए सलाम के वाजाक्कड़ के आवासों पर छापेमारी की हैं।

ईडी अभी कार्रवाई कर रही है और अभी छापे के विवरण का खुलासा नहीं किया है।

Share This Article