बिहार से दिल्ली तक लालू प्रसाद के कई रिश्तेदारों के ठेकानों पर ED की छापेमारी

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले (Job Scams) में दिल्ली-NCR और बिहार में कई स्थानों पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई रिश्तेदारों (Lalu Prasad Relations) के खिलाफ छापेमारी की।

सूत्रों ने कहा कि छापेमारी दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के साथ-साथ बिहार में राजद के नेता और पूर्व विधायक अबू दोजाना के आवास पर की जा रही है। ED की टीम RJD प्रमुख लालू यादव के CA के परिसरों और दिल्ली में तेजस्वी यादव के आवास पर भी छापेमारी कर रही है।

बिहार से दिल्ली तक लालू प्रसाद के कई रिश्तेदारों के ठेकानों पर ED की छापेमारी-ED raids premises of several relatives of Lalu Prasad from Bihar to Delhi

छापेमारी में 12 के संख्या में जांच अधिकारी शामिल

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली-NCR और बिहार में 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ED की कई टीमों ने इन स्थानों पर एक साथ तलाशी ले रही हैं जिसमें संदिग्धों के आवासीय और कार्यालय परिसर और कथित भूमि-के-नौकरी घोटाले (Land-For-Job Scam) के लाभार्थी शामिल थे।

ED पटना में RJD के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना (Syed Abu Dojana) के आवास पर छापेमारी कर रही है। जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि अबू दोजाना बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED की छापेमारी शुक्रवार सुबह से की जा रही है। छापेमारी में 12 के संख्या में जांच अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ से मनी लांड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में की जा रही है।

बिहार से दिल्ली तक लालू प्रसाद के कई रिश्तेदारों के ठेकानों पर ED की छापेमारी-ED raids premises of several relatives of Lalu Prasad from Bihar to Delhi

RJD के कुछ पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी

ED से जुड़े सूत्रों ने बताया कि RJD के कुछ पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की जा रही है। पूर्व विधायक के फुलवारी स्थित आवास पर ED के अधिकारी जांच कर रहे हैं।

इस मामले में CBI ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी पटना और फुलवारीशरीफ (Patna and Phulwarisharif) जैसे शहरों में राजद से जुड़े कुछ नेताओं के परिसरों पर जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह मामला, लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे (Railway) में कथित तौर पर नौकरी दिये जाने से संबद्ध है।

बिहार से दिल्ली तक लालू प्रसाद के कई रिश्तेदारों के ठेकानों पर ED की छापेमारी-ED raids premises of several relatives of Lalu Prasad from Bihar to Delhi

सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया

अधिकारियों ने बताया कि CBI ने मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार (Criminal Conspiracy and Corruption) रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत प्रसाद, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया था और सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है।

बिहार से दिल्ली तक लालू प्रसाद के कई रिश्तेदारों के ठेकानों पर ED की छापेमारी-ED raids premises of several relatives of Lalu Prasad from Bihar to Delhi

ED का मामला CBI की इस शिकायत से उपजा है जिसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। हाल ही में इस मामले में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी (Lalu Prasad and Rabri Devi) दोनों से CBI ने पूछताछ की थी।

TAGGED:
Share This Article