मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी के अधिवक्ता के घर ED की छापेमारी

News Update
2 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन (Mobile Gaming Application) ई-नगेट्स (e-Nuggets) के जरिए क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) की खरीद-फरोख्त और करोड़ों की ठगी की आंच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के अधिवक्ता तक जा पहुंची है।

बुधवार सुबह ED के सात अधिकारियों की टीम 11 बी बर्धमान रोड स्थित अधिवक्ता संजय बसु के घर छापेमारी करने पहुंची है।

मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी के अधिवक्ता के घर ED की छापेमारी ED raids residence of CM's nephew Abhishek Banerjee's advocate

ED अधिकारी कर रहे बसु पूछताछ

सूत्रों ने बताया है कि एडिशनल रैंक के अधिकारी (Additional Rank Officer) के नेतृत्व में तलाशी अभियान चल रहा है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान ED अधिकारियों के साथ मौजूद हैं।

सूत्रों ने बताया है कि ई-नगेट्स मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए क्रिप्टो करेंसी की खरीद-फरोख्त हुई है, उसमें संजय बसु (Sanjay Basu) की भूमिका बड़ी है। उनके अकाउंट का भी इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर तलाशी अभियान चल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि वहां से क्या कुछ मिला है। सूत्रों ने दावा किया है कि बसु घर पर हैं और ED अधिकारी उनसे भी पूछताछ कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी के अधिवक्ता के घर ED की छापेमारी ED raids residence of CM's nephew Abhishek Banerjee's advocate

शंभूनाथ पंडित अस्पताल के सामने के बस्ती क्षेत्र में छापेमारी

दरअसल पिछले साल गार्डन रीच (Garden Reach) के कारोबारी और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के बेहद खास आमिर खान के घर छापेमारी के दौरान ED ने 17 करोड़ रुपये बरामद किया था।

इस मामले में उसके बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ हुई थी जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई थीं। इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह शंभूनाथ पंडित अस्पताल के ठीक सामने के बस्ती क्षेत्र में छापेमारी (Raid) की गई थी।

यहीं रहने वाले अधिकतर लोगों के खातों का इस्तेमाल क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के लेनदेन के लिए किया गया है।

Share This Article