हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) में बालू कारोबारी संजय सिंह के मिशन रोड स्थित हवेली पर सोमवार को ED की पांच सदस्यों की टीम छापेमारी (Raid) कर रही है।
टीम घर में रखे कागजातों को खंगाल रही है। ज्ञात हो कि संजय सिंह के पार्टनर कारोबारी जगनारायण सिंह के ठिकानों पर भी धनबाद में ED छापेमारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मामला बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में साइड माइनिंग से जुड़ा हुआ है।