ED raid in Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के तुपुदाना स्थित ठिकानों पर गुरुवार सुबह दबिश दी है।
बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर EDकी टीम दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
सूत्रों ने बताया कि EDके अधिकारियों को अब तक मीरा सिंह के ठिकानों से 15 लाख नगद और आठ मोबाइल सहित कई दस्तावेज मिला है।
ED की छापेमारी जारी है। मीरा सिंह 2012 बैच की दारोगा हैं। कांग्रेस नेता पुलिस अधिकारी मीरा सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि खूंटी महिला थाना की प्रभारी रहते हुए मीरा सिंह को 25 फरवरी 2021 को एसीबी ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।