नामकुम CO और जमीन कारोबारी के घर ED की छापेमारी

गुरुवार की सुबह ED की टीम IAS छवि रंजन सहित अन्य लोगों के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

News Desk
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) गुरूवार को रांची (Ranchi) के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi ranjan) के अलावा कई सर्कल ऑफिसर (CEO), सर्कल इंसपेक्टर (CI) और जमीन कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।

IAS छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं।

घर के बाहर CRPF की टीम भी मौजूद

जानकारी के अनुसार नामकुम (Namkum) विनोद प्रजापति और हिंदपीढ़ी निवासी जमीन कारोबारी अशरफ खान के ठिकानों पर भी ED की रेड चल रही है।

साथ ही बड़गाई अंचल के CI भानू प्रताप के सिमडेगा स्थित पैतृक आवास पर भी ED की टीम छापेमारी कर रही है।

भानू प्रसाद (Bhanu Prasad) का पैतृक आवास सिमडेगा बस स्टैंड के समीप झूलन सिंह चौक पर स्थित है। घर के बाहर CRPF की टीम भी मौजूद है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED की टीम 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही

गुरुवार की सुबह ED की टीम IAS छवि रंजन सहित अन्य लोगों के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

इसमें रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता और बिहार का गोपालगंज शामिल है।

Share This Article