रांची: मिड डे मील के लगभग 100 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को भानू कंस्ट्रक्शन के ठिकाने पर छापामारी की।
सूत्रों ने बताया कि ED की टीम सोमवार को अरगोड़ा चौक के पास भानू कंस्ट्रक्शन के ठिकाने पर पहुंची और छापामारी शुरू की। भानू कंस्ट्रक्शन के मालिक का नाम संजय तिवारी है।
यह मामला सितंबर 2017 का है। मिड डे मील के करीब 100 करोड़ रुपये एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से ट्रांसफर कर दिये गये थे।
इसे लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले ली थी।
इस मामले में बैंक के अफसरों की भी संलिप्तता सामने आयी थी। बैंक के दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, एसएसआरएस इंगिकॉन प्रा लिमिटेड पर भी छापा मारा गया है। यह कंपनी पुलिया और फ्लाईओवर के निर्माण, हवाई अड्डों के लिए रनवे, बांधों और पुलों के निर्माण, बॉक्स ड्रेन की संरचना सहित सड़क निर्माण और अर्थमूविंग कार्य करती है।
कंपनी के झारखंड, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, एमपी और दिल्ली में कार्यालय हैं। करोड़ों रुपये के घोटाले से जुड़े होने की मामले की जानकारी मिलने के बाद ईडी की टीम यहां भी छापामारी कर रही है।