कोलकाता: गौ तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी तृणमूल युवा महासचिव विनय मिश्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापा मारा।
केंद्रीय जांच एजेंसी गौ तस्करी मामले की जांच धनशोधन के पहलू से भी कर रही है।
सीबीआई ने पिछले साल 31 दिसंबर को कोलकाता में मिश्रा के दो परिसरों पर छापा मारा था। तभी से वह फरार है और सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट परिपत्र जारी किया है।
जांच एजेंसी ने इस संबंध में उनके भाई से भी पहले भी पूछताछ की है। पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पशु तस्करी रैकेट के सरगना एनामुल हक को गिरफ्तार किया था।
आरोप है कि पशु तस्कर अपने गैरकानूनी कारोबार को चलाने के लिए बीएसएफ और सीमाशुल्क अधिकारियों को रिश्वत देते थे।
सीबीआई ने मामले में संलिप्तता के आरोप में 36 बीएसएफ बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
जांच एजेंसी ने मामले में आठ फरवरी को हक और कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।