बड़गाई CI के खिलाफ FIR दर्ज करने की ED ने की अनुशंसा, जानिए क्या है मामला…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बरियातू के आर्मी लैंड घोटाले (Army Land Scam) को लेकर बड़गाई के सर्किल इंस्पेक्टर (CI) भानु प्रताप (Bhanu Pratap) के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर FIR दर्ज करने की अनुशंसा की है।

रेड के दौरान मिले हैं कई दस्तावेज

बताया जाता है कि भानू प्रताप (Bhanu Pratap) के घर से जमीन घोटाले की जांच के समय हजारों सरकारी दस्तावेज, 17 रजिस्टर और नगदी बरामद हुई थी।

ED ने 13 अप्रैल को 3 राज्यों में 22 अलग-अलग जगहों पर Raid मारी थी। भानु के घर में भी रेड पड़ी थी और इसी दौरान जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे।

पहले भी दो बार हो चुकी है गिरफ्तारी

बताया जाता है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) भानु को भ्रष्टाचार के मामले में दो बार गिरफ्तार कर चुका है। यह कार्रवाई गुमला जिले में तैनाती के दौरान हुई थी। अभी ACB में मामला चल रहा है।

नियमानुसार, किसी कर्मचारी की Posting किसी भी अंचल कार्यालय में तीन वर्ष से अधिक समय तक नहीं हो सकती है, लेकिन भानु प्रताप 3 साल से अधिक समय गुजरने के बाद भी बड़गाई अंचल में जमे हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article