Ranchi ED : शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड हाई कोर्ट से उसके अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ SC और ST Act के तहत दर्ज करवाए गए मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने का आग्रह किया है।
रांची पुलिस ने CRPC -41ए के तहत ED के सहायक निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुपम कुमार और एक अन्य अधिकारी समेत ED अधिकारियों को नोटिस भेजा था और उन्हें पूछताछ के लिए थाना बुलाया था। हालांकि झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने नोटिस पर रोक लगा दी थी।
बता दें कि 31 जनवरी को ED द्वारा गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले झारखंड के तत्कालीन CM की ओर से रांची के SC , ST थाने में ED अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया था। इसकी जांच फिलहाल रांची पुलिस कर रही है।