ईडी ने पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में संजय राउत की पत्नी को समन भेजा

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वरिष्ठ शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया है, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम न बताए जाने की शर्त पर कहा कि हमने इस वर्ष राउत को 29 दिसंबर को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें मुंबई कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

अधिकारी ने कहा कि इससे पहले, वित्तीय जांच एजेंसी ने उन्हें 11 दिसंबर को पेश होने के लिए तलब किया था, लेकिन उन्होने कोई जवाब नहीं दिया।

Share This Article