रांची: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के रिटायर्ड DSP यज्ञ नारायण तिवारी (Yagya Narayan Tiwari) सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। सूत्रों ने बताया कि ED ने पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) प्रकरण में पूर्व DSP को पूछताछ के लिए बुलाया था।
इसके बाद ED ने सोमवार को ही यज्ञ नारायण तिवारी को दूसरा समन जारी कर दिया है। अब तिवारी को 20 मार्च को ED के रांची जोनल ऑफिस (Ranchi Zonal Office) में उपस्थित होने को कहा गया है।
यज्ञ नारायण तिवारी को दोबारा समन भेजा गया
बताया गया कि सोमवार को रिटायर्ड DSP को ED कार्यालय (ED Office) में उपस्थित होना था, लेकिन उन्होंने सूचना भेजा कि उन्होंने इस विषय में राज्य पुलिस मुख्यालय (State Police Headquarters) से मंतव्य मांगा है।
हालांकि सेवानिवृत अधिकारी के द्वारा पुलिस मुख्यालय से मंतव्य मांगे जाने की बात को ED ने कानूनन सही नहीं माना है, ऐसे में यज्ञ नारायण तिवारी (Yagya Narayan Tiwari) को दोबारा समन कर दिया।
उन पर RIMS में इलाजरत पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान मिलने का आरोप है।