Second summon to Sahibganj DC : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को साहिबगंज DC रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) को दूसरा समन भेजा है।
उन्हें 19 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके पहले 11 फरवरी को बुलाया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे।
3 जनवरी को पड़ी थी रेड
गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में 3 जनवरी को ED ने साहिबगंज DC के आवास, कार्यालय और उनके राजस्थान स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की थी। उनके पास से रिश्वत में मिले 8 लाख रुपए के साथ नाइन एमएम पिस्टल के 14 कारतूस भी मिले थे।