ED ने अभिषेक प्रसाद और हटिया DSP पीके मिश्रा को भेजा समन, इस तारीख को…

Central Desk
1 Min Read

ED summons: गुरुवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, हटिया DSP पीके मिश्रा (DSP PK Mishra) और प्रीति कुमार को समन भेजा है।

पूछताछ के लिए पिंटू को 18 मार्च, DSP PK मिश्रा को 19 मार्च और प्रीति कुमार को 20 मार्च को बुलाया गया है। इससे पहले भी ED तीनों से अलग-अलग मामले में पूछताछ कर चुकी है।

Share This Article