जमीन घोटाला मामले में आर्किटेक्ट विनोद सिंह को ED ने भेजा समन, कल ही…

Central Desk
1 Min Read

ED Summon to Architect Vinod: जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में आर्किटेक्ट विनोद सिंह को समन भेज कर ED ने 15 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि इसके पहले ED ने बीते 3 जनवरी और 13 फरवरी को विनोद सिंह के कई ठिकाने पर छापेमारी (Raid) की थी।

इस दौरान ED को विनोद सिंह और हेमंत सोरेन के बीच हुए वॉट्सएप चैट का पूरा ब्योरा मिला था,जिसमें बरियातू की उक्त 8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हाल बनाने का मैप तो मिला ही था। Hemant Soren और विनोद सिंह के बीच 201 पन्नों का नया चैट निकाला गया है।

Share This Article