रांची: राज्य की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Govt.) को गिराने के उद्देश्य से विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बेरमो विधायक (Bermo MLA) अनूप सिंह को समन (Summons) भेजा है।
विधायक अनूप सिंह को 24 दिसम्बर को रांची के ED के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गाय है।
बीते नौ नवम्बर को ED ने विधायकों की खरीद- फरोख्त मामले में मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी।
तीनों विधायकों के खिलाफ झारखंड के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो FIR दर्ज करायी थी।
इसे रांची पुलिस ने कोलकाता पुलिस को ट्रांसफर (Transfer) कर दिया था। ED ने इसे ही अपनी प्राथमिकी का आधार बनाया है।
10 करोड़ रुपये देने का वायदा
ED की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि अनूप सिंह ने यह शिकायत की थी कि विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप उन्हें फोन कर हेमंत सरकार को गिराने में शामिल होने के लिए लालच दे रहे हैं।
तीनों विधायक उन्हें कोलकाता (Kolkata) बुला रहे हैं और 10 करोड़ रुपये देने का वायदा कर रहे हैं।
इस मामले में कांग्रेस के तीन विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
इन तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने एनएच-16 पर रानीहाटी के पास 45 लाख रुपये के साथ 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था।