रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को समन भेजकर कर 21 जून को हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित होने को कहा है।
इससे पहले 8 मई को भी जमीन घोटाले मामले में विष्णु अग्रवाल को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
विष्णु अग्रवाल पहुंचे ED कार्यालय
विष्णु अग्रवाल ED कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने ईडी के अधिकारियों से कहा था कि वह बीमार है। उनका हाल ही में ऑपरेशन हुआ है।
उन्हें पेट में दर्द है। उन्हें जाने दिया जाये। इसके बाद ED ने कागजी कार्रवाई पूरी कराने के बाद उन्हें जाने दिया था।