रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बरियातू स्थित आर्मी लैंड घोटाले में रांची के पूर्व DC छवि रंजन को समन भेजा है।
21 अप्रैल को रांची ED के जोनल ऑफिस (Zonal Office) में उन्हें उपस्थित होने को कहा गया है।
गौरतलब है कि सेना की जमीन के साथ कई जमीन घोटाले (Land Scam) से जुड़े केस में ED ने रांची के पूर्व DC छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के CO मनोज कुमार समेत अलग-अलग अंचलों के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफिया के कुल 22 ठिकानों पर छापा मारा था।
13 अप्रैल को इन्हें किया गया था गिरफ्तार
ED ने 13 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए लैंड घोटाले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनमें कारोबारी प्रदीप बागची, CI भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। 14 अप्रैल को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद ED लगातार इन सबों से पूछताछ कर रही है।
चार दिनों की रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ED IAS छवि रंजन से पूछताछ करेगी।