धनबाद गोविंदपुर अंचल के CO शशिभूषण सिंह से ED ने शुरू की पूछताछ

Digital Desk
1 Min Read

CO Shashi Bhusan Singh : धनबाद (Dhanbad) जिले के गोविंदपुर अंचल के CO शशिभूषण सिंह मंगलवार को ED के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।

इसके बाद ED के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी।

शशिभूषण सिंह से ED जमीन के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करेगी, जो छापेमारी (Raid) के दौरान उनके आवास से मिली थी।

उल्लेखनीय है कि ED 4 अप्रैल को विधायक अंबा प्रसाद और पांच अप्रैल उनके भाई अंकित साव से पूछताछ करेगी।

वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा को लेकर ED ने 12 मार्च को विधायक अंबा प्रसाद सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी के दौरान 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट और हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां आदि के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए थे।

तलाशी के दौरान झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से जुड़े साक्ष्य भी जब्त किये गये थे।

Share This Article