ED Summons Durgesh Pathak : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति मामले में अब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को तलब किया है।
गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) के दौरान पाठक को पार्टी ने वहां की जिम्मेदारी सौंपी थी। वह राजिंदर नगर से ‘AAP’ के MLA हैं।
केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत
गौरतलब है कि अभी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं।
उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार (Arrest ) किया गया था और इसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक अप्रैल तक ED रिमांड पर भेज दिया। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।