रांची: वरिष्ठ IAS अधिकारी झारखंड पंचायती राज विभाग (Jharkhand Panchayati Raj Department) के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने मंगलवार को समन जारी किया है। ED ने समन जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो क्लिप साझा किया
BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले एक Video Clip साझा किया था।
इस क्लिप में वो दलाल विशाल चौधरी के Office में बैठकर फाइल निपटा रहे थे। इस खुलासे के बाद ED ने आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) को समन जारी किया है।
एक्का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके
एक्का झारखंड के तीसरे IAS अधिकारी हैं, जिनसे ED पूछताछ करेगी। इससे पहले पूजा सिंघल और साहिबगंज DC रामनिवास यादव से ED पूछताछ कर चुकी है।
एक्का CM के प्रधान सचिव रह चुके हैं। उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) का अतिरिक्त प्रभार भी रहा है। Video Clip जारी होने के बाद उन्हें सभी Posts से हटाकर पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया।