रांची: प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने Illegal Stone Mining (अवैध पत्थर खनन मामले) में CM हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। ED ने उन्हें तीन नवंबर को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे राजधानी के ED Office में पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस दिन कार्यालय की सुरक्षा का विशेष प्रबंध करने का आग्रह किया है।
कर सकते हैं अफसरों से भी पूछताछ
इससे पहले ED CM के करीबी अभिषेक से पूछताछ और CM के विधायक प्रतिनिधि Pankaj Mishra के ठिकाने पर भी छापा मार चुका है। पंकज मिश्रा मनी लॉन्डिंग (Money Laundering) मामले में जेल में बंद है।
ED के अफसर आने वाले दिनों में कुछ वरिष्ठ IAS और IPS अफसरों से भी पूछताछ कर सकते हैं।
31 ब्लैंक चेक बैंक ऑफ इंडिया, गंगाप्रसाद शाखा के
उल्लेखनीय है कि इस मामले में ED ने विशेष अदालत को बताया है कि पंकज मिश्रा के चार खातों को फ्रीज कर दिया गया है। इन खातों में 83.98 लाख रुपये जमा थे। अवैध खनन (Illegal Stone Mining) के वक्त इन बैंक खातों में बेहिसाब नकदी जमा हुई।
इस साल आठ जुलाई को पंकज मिश्रा के ठिकानों पर छापामारी की गई। इस दौरान सीलबंद लिफाफा बरामद हुआ। इसमें एक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई दो चेक बुक हैं। इनमें 31 ब्लैंक चेक बैंक ऑफ इंडिया, गंगाप्रसाद शाखा के हैं। पासबुक और चेकबुक हेमंत सोरेन की हैं।
ED ने पुलिस मुख्यालय को भेजे पत्र
सोरेन को भेजे गए समन के मद्देनजर ED ने पुलिस मुख्यालय से अपने हिनू एयरपोर्ट रोड स्थित ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। ED ने पुलिस मुख्यालय को भेजे पत्र की एक प्रति केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF) को भी भेजी है।