रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) को समन (Summon) किया है।
अधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 22 जून को इजहार अंसारी को ED के क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ED झारखंड में काफी सक्रिय रुप से कर रही काम
ED ने हजारीबाग जिले में बीते 3 मार्च को IAS अधिकारी पूजा सिंघल और अन्य से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में छापेमारी के दौरान 3 करोड़ 58 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी।
कोयला कारोबारी मोहम्मद इजहार अंसारी नाम के व्यक्ति के परिसरों से बड़ी संख्या में 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोटों के बंडल जब्त किए गए थे। ED झारखंड में काफी सक्रिय रुप से काम कर रही है।
इजहार अंसारी के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियां
बताया जाता है कि इजहार अंसारी भूमि घोटाले, अवैध खनन, खनिजों के अवैध परिवहन, मनरेगा घोटाले और अन्य सहित विभिन्न अवैध तरीकों से अर्जित धन के शोधन के मामलों को संभालता है।
हजारीबाग के पगमिल रोड में मिल्लत कॉलोनी मोहल्ला में रह रहे कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी का पैतृक घर चरही के इंदिरा पंचायत में है।
वह पिछले 40 वर्षों से कोयला के कारोबार से जुड़ा है। इसके अलावा इजहार अंसारी के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियां हैं।