ED ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर को 30 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय होटवार कारा (Birsa Munda Central Hotwar Jail) के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ED के समन के बावजूद मंगलवार को ED के क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे।

ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जेल अधीक्षक को ED ने समन भेजा और वह ED कार्यालय नहीं पहुंचे है।

अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर मो नसीम अहमद को समन किया गया है।

30 जून को दोनों को ED कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इससे पूर्व ED ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) प्रशासन से CCTV फुटेज मांगा था, लेकिन जेल प्रशासन ने अबतक ED को फुटेज मुहैया नहीं कराया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article