झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

News Aroma Media

ED summons minister Alamgir Alam :  झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने समन जारी कर दिया है। आलमगीर आलम को 14 मई की सुबह 11 बजे ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में तलब किया गया है।

पीए के यहां से मिले थे 35 करोड़

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री आलमगीर आलम को उनके पीएस के यहां से मिले 35 करोड़ रुपये को लेकर समन जारी किया गया है। बीते सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ED की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार किया गया है।