जमीन घोटाला मामले में रांची के सदर रजिस्ट्रार और व्यवसायी को ED का समन

ED रांची के पूर्व DC छवि रंजन से गत 24 अप्रैल को सेना की जमीन सहित अन्य जमीन के मामले में पूछताछ कर चुकी है।

News Update
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) जमीन घोटाला मामले (Land scam cases) में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के तहत जांच कर रही है।

ED के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि रांची के सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ED ने समन जारी किया है।

वैभव मणि त्रिपाठी को एक मई और विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ED के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

दूसरी ओर बताया गया कि ED ने रांची के पूर्व DC IAS छवि रंजन को एक मई को ED ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था लेकिन ED की ओर से शुक्रवार को भेजे समन में IAS छवि रंजन को चार मई को ED ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है।

ED रांची के पूर्व DC छवि रंजन से गत 24 अप्रैल को सेना की जमीन सहित अन्य जमीन के मामले में पूछताछ कर चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article