रांची के Nucleus Mall में ED का सर्वे…

News Aroma Media
1 Min Read

Nucleus Mall: रांची जोनल की ईडी की टीम  बुधवार (15 मई) को न्यूक्लियस मॉल (Nucleus Mall) में सर्वे के लिए पहुंची। विष्णु अग्रवाल इस मॉल के मालिक हैं। झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल के न्यूक्लियस मॉल (Nucleus Mall) में ईडी का सर्वे हो रहा है। विष्णु अग्रवाल पिछले दिनों निर्मला सीतारमण से मिले थे। जमीन घोटाला मामले में उनसे एक बार ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है।

न्यूक्लियस मॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।  यह पूछने पर कि क्या मॉल में ईडी की कोई टीम पहुंची है, सिक्यूरिटी गार्ड्स ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

हालांकि, न्यूक्लियस मॉल(Nucleus Mall)  के बाहर कई गाड़ियां खड़ीं हैं।  एक कार पर भारत सरकार वित्त मंत्रालय लिखा हुआ है।  एक और सफेद कार खड़ी है, जिस पर सीओ टाउन लिखा हुआ है।

 

 

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article