ED takes big action against National Herald: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कड़ा कदम उठाते हुए 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है। ये संपत्तियां एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की हैं, जो कांग्रेस पार्टी के नियंत्रण में है। ED ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में इन संपत्तियों की इमारतों पर नोटिस चस्पा किए गए।
क्या कहता है नोटिस?
नोटिस में संबंधित परिसरों को खाली करने या मुंबई की संपत्ति से मिलने वाले किराए को ED के पास जमा करने का निर्देश दिया गया है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 8 और नियम 5(1) के तहत की गई है। ED ने इन संपत्तियों को नवंबर 2023 में कुर्क किया था, और अब कब्जे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।
AJL और यंग इंडियन पर जांच की तलवार
ED की जांच एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर आधारित है। नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन AJL द्वारा किया जाता है, जिसका स्वामित्व यंग इंडियन के पास है। यंग इंडियन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 38-38% हिस्सेदारी है। ED