धनबाद : राजधानी रांची में हुए जमीन घोटाले (Land Scam) को लेकर निलंबित IAS और रांची के पूर्व DC छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) की गिरफ्तारी के बाद अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम धनबाद पर भी फोकस कर रही है।
बताया जाता है कि टीम 2 दिनों से धनबाद में जमी हुई है। यहां टीम बलियापुर और गोविंदपुर के कुछ भूखंडों को फोकस कर जांच में जुटी है।
हाथ लगे हैं धनबाद की जमीन के कुछ दस्तावेज
रांची में घोटाले की जांच के क्रम में टीम को धनबाद की जमीन के भी कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। झारखंड के बड़े अफसरों (Officers) का धनबाद की जमीन में निवेश का भी खुलासा होने की बात बताई जा रही है।
गोपनीय ढंग से टीम बलियापुर और गोविंदपुर में जांच-पड़ताल (Investigation) में जुटी है। जांच के संबंध में कुछ भी बताने से गुरेज किया जा रहा है।