रांची: जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम बुधवार की सुबह से झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर में 5 ठिकानों पर रेड (Raid) डाल रही है।
ऐसी जानकारी आ रही है कि जमशेदपुर के बिष्टुपुर बेगुनिया टावर स्थित रवि सिंह भाटिया और जुगसलाई के गोशाला नाला रोड स्थित बिल्डर श्याम सिंह (Shyam Singh) के यहां टीम छापामारी कर रही है।
रवि सिंह भाटिया भी जुड़ा है जमीन व्यवसाय से
दोनों को IAS छवि रंजन (IAS Chhavi Ranjan) का नजदीकी माना जाता है। श्याम सिंह का जुड़ाव जमीन कारोबार से भी है।
सरायकेला-खरसावां जिले में उसका मॉल भी है। रवि सिंह भाटिया (Ravi Singh Bhatia) भी जमीन व्यवसाय से जुड़ा है।