ED Interrogated Tejashwi Yadav: रेलवे में लैंड फॉर जॉब मामले (Land For Job Case) में मंगलवार को बिहार के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से ED की पूछताछ खत्म हो चुकी है।
ED के अधिकारियों ने तेजस्वी यादव से सुबह 11:30 बजे से 7:50 बजे करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की।
ED की इस टीम ने तेजस्वी यादव से करीब 60 सवाल पूछे हैं।
ED दफ्तर के सामने जुटे रहे राजद के बड़े नेता और कार्यकर्ता
जहां एक तरफ ED दफ्तर के अंदर तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही थी।
वहीं, दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन और राजद सांसद मीसा भारती, बड़े भाई तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा, वरिष्ठ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, MLP सुनील सिंह, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ समेत राजद के वरिष्ठ नेता, अधिकतर विधायक और MLAC ED दफ्तर के सामने दादी मां मंदिर परिसर में साथ बैठे रहे।
फरवरी के अंत तक CBI दायर करेगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को इसकी जानकारी दी गयी है कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक Supplementary Charge Sheet दायर करेगी। CBI ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष यह दलील दी।
इसमें कहा गया कि अंतिम रिपोर्ट फरवरी के अंत तक दाखिल कर दी जाएगी। CBI ने जांच के दौरान 13 लाख रुपये जब्त किये थे, जिन्हें जारी कराने के लिए राजद नेता अहमद अशफाक करीम ने एक आवेदन दायर किया था।
साल 2004 से 2009 के बीच का है मामला
लालू प्रसाद रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेल मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी। नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री Lalu Yadav के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (Infosystems Private Limited) के नाम करवाई गयी थी।
ED ने पहले एक बयान में दावा किया था कि अमित कात्याल इस कंपनी के निदेशक थे। कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, New Delhi है, जो लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों का घर है।