ED Team Reached CM House : जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren) से पूछताछ के लिए ED की टीम कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच गयी है।
ED की टीम छह गाड़ियों से मुख्यमंत्री आवास पहुंची है। इनमें दिल्ली से आए तीन अधिकारी भी मौजूद हैं। ED के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ED की टीम मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है।
साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा। इससे ठीक पहले राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन 11:50 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इसके अलावा JMM विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी CM आवास पहुंचे हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता से विधिक सलाह लेने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री आवास बुलाया है। इसके अलावा रांची के SSP चंदन सिन्हा भी CM आवास पहुंचे हैं और वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
#WATCH | A team of ED officials arrives at the residence of Jharkhand CM Hemant Soren in Ranchi in land scam case. pic.twitter.com/WJrojsddDZ
— ANI (@ANI) January 20, 2024
DC राहुल सिन्हा, SSP चंदन कुमार सिन्हा, City SP राज कुमार मेहता समेत स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
सभी आला अधिकारी खुद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मौजूदा हालात का जायजा लिया। करीब 200 से अधिक संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है और पल-पल की नजर रख रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे सभी लोगो को हॉटलिप्स चौक के नजदीक रोक दिया गया है।