Hemant Soren ED team Interrogation : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत (Hemant Soren) सोरेन पिछले दो दिनों के दिल्ली के दौरे पर हैं।
इस बीच खबर आ रही है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय की (ED) टीम आज यानी सोमवार को धनशोधन मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में CM के दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन पहुंची हुई है।
वहीं ED की टीम कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। बात दें कि दिल्ली आवास पर सोमवार को जब ED की टीम पहुंची तो मुख्यमंत्री वहां मौजूद नहीं थे।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन 27 जनवरी को ही दिल्ली पहुंचे हैं। इससे पहले 25 जनवरी को ED ने हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा था।
CM को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी तक का समय दिया गया था
इस पत्र में ED ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह तय करने को कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाये। साथ ही पिछले समन के अनुसार ही उन्होंने यह लिखा था कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आयेंगे, तो ED खुद उनके पास पहुंचेगी।
इससे पहले 22 जनवरी को ED ने नौवां समन भेजकर सीएम को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय दिया था।
दूसरी तरफ राजधानी रांची में CM आवास समेत कई अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है।