CM हेमंत सोरेन को ED की टीम ने 7 घंटे तक रखा सवालों के घेरे में, इसके बाद…

News Aroma Media
1 Min Read

ED CM House Hemant Soren: पूर्व निर्धारित डेट के अनुसार शनिवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से पूछताछ करने के लिए CM हाउस पहुंचे।

टीम ने हेमंत सोरेन को 7 घंटे तक सवालों के घेरे में रखा। इसके बाद टीम CM हाउस से बाहर निकली। टीम ने शाम 7.25 बजे तक हेमंत सोरेन से पूछताछ की। पूछताछ करने ED की टीम दिन के 1.03 बजे कांके रोड स्थित CM आवास पहुंची थी।

CM ने दिए सवालों के जवाब

ऐसा समझा जा रहा है कि हेमंत सोरेन से ED ने बड़गाई अंचल में DAV बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ की।

इसके अलावा, CM से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे पूछताछ की। CM ने ED के सवालों का जो जवाब दिया है, अब एजेंसी इसका मिलान करेगी।

Share This Article