CM House Security: रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास सहित कई अन्य स्थानों पर सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।
सोमवार सुबह से ही कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
कांके रोड स्थित हॉट लिप्स चौक के पास सिटी SP राजकुमार मेहता, SDM, सिटी DSP, कोतवाली DSP सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों के दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन पहुंची हुई है।