ED की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने पहुंची तिहाड़ जेल

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम दिल्ली आबकारी घोटाला मामले (Delhi Excise Scam Case) में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ करने के लिए फिर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंची।

ED आबकारी (शराब) नीति में कथित घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की जांच कर रही है।

ED की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने पहुंची तिहाड़ जेल- ED team reached Tihar Jail to interrogate Manish Sisodia
K. कविता ED के समझ पेश होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ED की टीम पिछले तीन दिनों में Manish Sisodia से दूसरी बार पूछताछ करेगी। इससे एक दिन पहले Delhi के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी।

ED इस मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता 44 वर्षीय के. कविता से भी पूछताछ करने वाली है। K. कविता ED के समझ पेश होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं।

ED की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने पहुंची तिहाड़ जेल- ED team reached Tihar Jail to interrogate Manish Sisodia

- Advertisement -
sikkim-ad

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कविता को समन भेजा

केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) ने कथित आबकारी घोटाला मामले में कविता को समन भेजकर Delhi में 9 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा था।

BRS की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने देर रात ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं 11 मार्च, 2023 को नयी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित रहूंगी।’

ED की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने पहुंची तिहाड़ जेल- ED team reached Tihar Jail to interrogate Manish Sisodia
आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज किया

उल्लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों (Wine Merchants) को लाइसेंस देने के लिए उन्होंने नियमों में फेरबदल किया।

आरोप के मुताबिक Delhi सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति (Excise Policy) में गुटबंदी को बढ़ावा दिया गया, जबकि कुछ शराब कारोबारियों का पक्ष लिया गया।

सिसोदिया को इसके किए कथित तौर पर रिश्वत दी गई थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन आरोपों को खारिज किया है।

Share This Article