Illegal Mining Case: सोमवार यानी 15 जनवरी को साहिबगंज में अवैध खनन मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम विनोद सिंह (Vinod Singh) से पूछताछ करेगी।
11 जनवरी को बुलाया था साहिबगंज के DC को
बता दें कि इससे पहले ईडी ने बीते 11 जनवरी को साहिबगंज DC रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) को पूछताछ के लिए बुलाया था। वह ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।
झारखंड कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने ED को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है, वह राज्य सरकार के अफसरों को किस आधार पर पूछताछ के लिए समन कर रही है।