ED CM House: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों का दल आज दोपहर 12:00 बजे के बाद CM हेमंत सोरेन के आवास पहुंचेंगा।
इस दल में संभवत: दिल्ली के भी कुछ अधिकारी होंगे। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा है कि ED की कार्रवाई पर संगठन की नजर है। सभी आदिवासी संगठन एकजुट हैं। संगठन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
ED ऑफिस से मुख्यमंत्री आवास तक जवान तैनात
ED के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सोरेन से उनकी और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों पर पूछताछ करनी है।
ED ऑफिस से मुख्यमंत्री आवास के बाहर तक सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किए गए हैं। ED ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गई है।
JMM कार्यकर्ता और आदिवासी संगठनों की मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर है।
रांची से सटे जिलों के JMM कार्यकर्ताओं के आज बड़ी संख्या में मोरहाबादी में एकत्र होने की संभावना है। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सभी आदिवासी संगठन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।