रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) हजारीबाग (Hazaribagh) के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से 22 जून को पूछताछ करेगी।
ED ने 16 जून को इजहार अंसारी को समन जारी किया था और पूछताछ के लिए ED कार्यालय बुलाया था।
इससे पूर्व ED ने गत तीन मार्च को हजारीबाग के पेलावल स्थित मिल्लत कॉलोनी में कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के घर में 22 घंटे तक छापेमारी की थी।
इसमें 3 करोड़ 58 लाख रुपये बरामद हुए थे।
बड़ी संख्या में 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोटों के बंडल जब्त
कोयला कारोबारी मोहम्मद इजहार अंसारी नाम के व्यक्ति के परिसरों से बड़ी संख्या में 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोटों के बंडल जब्त किए गए थे।
ED झारखंड में काफी सक्रिय रुप से काम कर रही है। बताया जाता है कि इजहार अंसारी भूमि घोटाले, अवैध खनन, खनिजों के अवैध परिवहन, मनरेगा घोटाले और अन्य सहित विभिन्न अवैध तरीकों से अर्जित धन के शोधन के मामलों को संभालता है।